पेटरवार थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना परिसर में 22 सितंबर को शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। यहां पर विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंसस, प्रशासनिक अधिकारी, पार्टी प्रतिनिधि की उपस्थिति में यह सहमति बनी कि त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर पूजा समिति एवं पंचायत के लोग पूरी तरह सतर्क रहें।
बैठक में कहा गया कि सप्तमी से दशमी तक जब तक प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं हो जाता हरेक समिति को प्रशासनिक सहयोग मिलता रहेगा। विशेष तौर पर यह सहमति बनी कि दशमी तिथि को प्रतिमा विसर्जन के अलावे कई आयोजकों द्वारा एकादशी तिथि को विसर्जन किया जायेगा।
मौके पर सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव, उप प्रमुख सीमा देवी, थाना प्रभारी विनय कुमार, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शब्बीर अंसारी, अंगवाली, चलकरी, खेतकाे, ओरदाना, उत्तासारा, पेटरवार, बुंडू, चरगी सहित विभिन्न पंचायत के मुखिया सहित दोनो पक्ष के दर्जनों ग्रामीण प्रतिनिधि मौजूद थे।
इस अवसर पर अंगवाली उत्तरी पंचायत पूजा कमिटी की ओर से थाना में एक आवेदन दिया गया, जिसमे त्योहार के मौके पर माता जागरण एवं मेला आयोजन की मांग किया गया है। आवेदन देनेवालों में मुख्य रूप से स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा, उपाध्यक्ष परशुराम नायक, रामचंद्र नायक, आदि।
सचिव मोती कपरदार, उप सचिव प्रकाश कुमार मिश्रा, अजय ठाकुर, कोषाध्यक्ष दीनदयाल मिश्रा, उप कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पाल के अलावा सदस्य अमित कुमार मिश्रा, ललन सोनी, मनोरंजन गोप, रॉकी कमार, कुलदीप ठाकुर, सुरज कुमार साव आदि शामिल थे।
342 total views, 1 views today