विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां मोड़ में लगे 500 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर बचाने के लिए क्षेत्र के रहिवासियों ने विधायक से गुहार लगाई है। विधायक ने समस्या समाधान का रहिवासियों को आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरूडीह पंचायत स्थित गोमिया मोड़ में दौ सौ घरों की बिजली आपूर्ति के लिए 500 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। क्षेत्र के रहिवासियों के अनुसार इस प्रचंड गर्मी में उक्त ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो जा रहा है।
इस गर्मी से रहिवासी बेहाल हैं। रहिवासियों ने संयुक्त रूप से गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो को 7 जून को एक पत्र सौपा। साथ हीं कहा कि गोमियां मोड़ स्थित रिलायंस ट्रेंड शॉपिंग मॉल का कनेक्शन इसी ट्रांसफार्मर से होने के कारण बार-बार रहिवासियों की बिजली बाधित हो रही है। उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक ने रहिवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए अलग से ट्रांसफार्मर दिए जाने का आश्वासन दिया है।
60 total views, 1 views today