ओभरलोड के कारण हमेशा विधुत आपूर्ति रहता है बाधित-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला मुख्यालय से सटे काशीपुर के विवेक-विहार मुहल्ला स्थित ट्रांसफार्मर का केबुल जलने के कारण बीते 10 जून की रात्री करीब 12 बजे से विद्युत आपूर्ति पुरी तरह बाधित है। विद्युत आपूर्ति बंद रहने से प्रचंड गर्मी में पंखा-कुलर नहीं चलने एवं जलापूर्ति बंद रहने से मुहल्लावासी परेशान हैं।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए 11 जून को भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सह विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शिकायत के बाद 11 जून को दिन के करीब 10 बजे मिस्त्री द्वारा ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन स्टोर में केबुल उपलब्ध नहीं रहने के कारण इसे ठीक नहीं किया जा सका है।
इसकी शिकायत जब उन्होंने शहरी जेई से की तो जेई ने कॉल सेंटर फोन करने को कहकर अपने कार्य को इतिश्री कर दी। उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर फोन करने पर बताया गया कि कर्पूरीग्राम से केबुल आने पर ही विधुत आपूर्ति शुरू हो पाएगा।
इधर विधुत आपूर्ति ठप्प रहने से भीषण गर्मी में पंखा, कुलर एवं जलापूर्ति बंद रहने से मुहल्लावासी विधुत अधिकारियों के खिलाफ आक्रोशित के साथ जनांदोलन पर उतारु हैं।
217 total views, 1 views today