एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो को गोमियां से जोड़नेवाले फुसरो-गोमियां पथ पर स्थित कथारा मोड़ चौक इन दिनों सड़क जाम के कारण चर्चा में है। यहां न तो किसी प्रकार का कोई नियम कानून है और न हीं किसी को इसकी चिंता, जिसके कारण आयेदिन सड़क जाम के क्रम में यहां नोक झोंक होना आम हो गया है।
जानकारी के अनुसार एटीएम से लेकर कथारा मोड़ तथा कथारा कोलियरी पीओ कार्यालय तक प्रतिदिन संध्या में यहां पूरी तरह से सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे छोटे-बड़े तमाम वाहन चालकों को उक्त मार्ग से गुजरना किसी दुर्गम रास्ते को पार करने के समान होता है। यही नहीं बल्कि संध्या में आसपास के राहगीरों को भी सड़क पार करना काफी मुश्किल होता है।
ऐसे में कई बार राहगीर एवं वाहन चालकों में नोकझोंक होना आम बात बन गया है। बताया जाता है कि 10 सितंबर की संध्या यहां सप्ताहिक हाट बाजार के कारण एक तो ऐसे ही कथारा में काफी चहल कदमी था, दूसरे सैकड़ों गाड़ियों का तांता सड़क के दोनों ओर लगे रहने के कारण उक्त सड़क एवं चौक काफी संकरा हो गया, जिसके कारण पुलिस को सड़क जाम हटाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
इस कार्य में कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह सदल बल बोकारो थर्मल पुलिस (Bokaro Thermal Police) के सहयोग से सड़क जाम हटाते दिखे। बावजूद इसके राहगीर उनकी सुनने को तैयार नहीं थे। जिसके कारण कथारा मोड़ घंटो जाम रहा। बाद में पुलिस के हल्का बल प्रयोग करने के बाद ही सड़क जाम हटा।
स्थानीय रहिवासियों ने जिला प्रशासन से यहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की है। स्थानीय दर्जन भर रहिवासियों एवं व्यवसायियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार के अलावे भी प्रतिदिन दोपहर में कथारा मोड़ में जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी झेलना पड़ता है।
साथ ही मरीजों को भी इस परेशानी से दो-चार होना पड़ता है। राहगीरों के अनुसार सड़क दुर्घटना से बचने के लिए पूर्व में कथारा मोड़ में जो संध्या 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक बड़े वाहनों यथा ट्रक एवं हाईवा के परिचालन पर रोक थी, जिसे प्रशासनिक उदासीनता के कारण बड़े वाहन चालक उक्त नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिससे यहां पुनः बड़ी दुर्घटना की आशंका बन गया है। जिसे समय रहते प्रशासन यदि चाहे तो इससे बचा जा सकेगा।
223 total views, 1 views today