प्रहरी संवाददाता/गोमिया (बोकारो)। नाली निर्माण में अनियमितता का आरोप रहिवासियों द्वारा स्वांग उत्तरी पंचायत के पंसस पर लगाया गया है। रहिवासियों द्वारा मामले को लेकर जिला उपायुक्त सहित वरीय अधिकारियों को पत्राचार किया गया है।
जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में स्वांग उत्तरी पंचायत में दो लाख उन्नचास हजार रुपए की लागत से नाली निर्माण का कार्य पंचायत समिति सदस्य के मद से किया जा रहा है। रहिवासियों के अनुसार उक्त निर्माण कार्य योजना स्थल वार्ड संख्या सात में ग्राम सभा कर लाभुक समिति का चयन नहीं किया गया। साथ ही योजना स्थल पर कार्य संबंधित किसी तरह का शीलापट्ट नहीं लगाया गया।
उक्त आवेदन में बताया गया कि अशोक रवानी के घर से राजेंद्र चौहान के घर तक नाली निर्माण का कार्य किया जाना था, किंतु पंसस द्वारा कार्य को आधा अधूरा छोड़कर राजेश निषाद के घर से बना दिया गया है। स्थानीय रहिवासी जब इसकी शिकायत पंचायत समिति सदस्य से किये तो उन्होंने किसी एक की बात को भी नहीं सुना।
इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य धनेश्वरी देवी से दूरभाष के माध्यम से पूछे जाने पर कहा कि अगर मेरे द्वारा किसी भी तरह का अनियमित बरती गयी है तो मैं किसी भी स्तर की जांच के लिए तैयार हूँ।
248 total views, 1 views today