विजय कुमार साव/ गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में होसिर पंचायत (Hosir Panchayat) के पूर्व मुखिया घनश्याम राम (Ghanshyam Ram) ने कहा कि संसाधन के बावजूद रहिवासी विभिन्न समस्याओं से श्रस्त हैं। प्रखंड के होसिर मध्य विद्यालय मैदान में बिजली एवं पानी की समस्याओं को लेकर होसिर के पूर्व मुखिया घनश्याम राम की अध्यक्षता में 10 जनवरी को रहिवासियो की बैठक संपन्न हुई।
अध्यक्षता करते हुए पूर्व मुखिया ने कहा कि गोमियां से कुछ ही दूरी में पावर प्लांट है। इसके बावजूद यहां बिजली समस्या से है। कहीं वोल्टेज की समस्या है तो कहीं पुरानी हो चुके तार। कहीं ट्रांसफार्मर की कमी, कहीं एबी स्विच की कमी है। हर जगह समस्या है।बिजली ठीक ढंग से नहीं रहने के कारण पानी की समस्या से भी रहिवासी ग्रसित हैं।उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द इस समस्या से निजात दिलाते हुए रहिवासियो को त्रस्त होने से बचाए।
किसान संयोजक देवनारायण प्रजापति ने बैठक का नेतृत्व करते हुए कहा कि गोमियां प्रखंड एक ग्रामीण बहुल क्षेत्र है। यहां गरीब तबके के लोग निवास करते हैं,जो किसी तरह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। कोरोना काल के कारण लोगों के रोजगार बंद हो जाने से लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इस कारण बहुत से रहिवासी बिजली बिल दे पाने में असमर्थ हो गए है। बिजली विभाग ने इसी कोरोना काल का फायदा उठाते हुए रहिवासियो के घरों में मनमाना बिजली बिल भेजना शुरू कर दिया। प्रजापति ने कहा कि बिल नही चुका पाने की स्थिति में घरों से बिजली का कनेक्शन काटते हुए बिजली विभाग ने उनपर मुकदमा दायर करना शुरू कर दिया। चौबीस घंटे में केवल सात-आठ घण्टे ही बिजली मिल पाता है। क्षेत्र में पानी की भी विकराल समस्या है।गर्मी आते आते सभी कुएं एवं तालाब सुख जाते है। चंद ही दूरी पर तेनुघाट डैम एवं कोनार डैम है, इसके बावजूद भी यहां के लोग प्यासे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
बैठक में सर्वसम्मति से बिजली उपभोक्ता समिति का गठन किया गया। संचालन नारायण रविदास ने किया। मौके पर मुखिया रामलखन प्रसाद, धनंजय सिंह, अधिवक्ता सत्यनारायण डे, अवधकिशोर सिंह, धनेश्वर प्रसाद, उमेश प्रसाद, देवेंद्र वर्मा, योगेंद्र प्रसाद, परमेश्वर प्रजापति, शंकर साव, खिरोधर राम, कुबेर वर्मा, परमानंद प्रजापति, जीतू केवट, अजित प्रसाद, रामवृक्ष रविदास, कैलाश प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
404 total views, 1 views today