राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। उत्तराखंड के देहरादून में चल रहे नेशनल गेम्स में बोकारो की बेटी रेशमा कुमारी ने लॉन बॉल में स्वर्ण पदक जीतकर बोकारो सहित झारखंड का नाम रोशन किया है। रेशमा बोकारो थर्मल स्थित भाटिया एथलेटिक्स अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून में चल रहे नेशनल गेम्स में रेशमा कुमारी ने लॉन बॉल में स्वर्ण पदक हासिल की है। महिला खिलाड़ी रेशमा कुमारी बोकारो थर्मल में संचालित भाटिया एथलेटिक्स अकादमी में पिछले 4 साल से प्रशिक्षण प्राप्त कर मेहनत कर रही है। यह उसका पहला नेशनल गेम्स है, जिसमें उसने स्वर्ण पदक लेकर इतिहास रचा है।
उत्तराखंड के देहरादून में बीते 28 जनवरी से आयोजित 38वें नेशनल गेम का समापन 14 फरवरी को होगा। वही गोमिया के झामुमो विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने इस उपलब्धि पर कोच सहित खिलाड़ियों को ढेर सारी बधाई दी है। उन्होंने नेशनल गेम्स से वापस आने के बाद झारखंड के सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने की बात कही है। रेशमा की इस उपलब्धि में बड़ा हाथ दिल्ली के मशहूर उद्योगपति प्रशांत अरोरा सहित कोच अंसू भाटिया का है, जिन्होंने रेशमा को इस मुकाम तक पहुंचाने में सराहनीय भूमिका निभाई है।
23 total views, 23 views today