बेरमो अनुमंडल प्रशासन द्वारा मुख्य समारोह चिल्ड्रेन पार्क मैदान तेनुघाट में आयोजित
ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। 72वे गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को बेरमो अनुमंडल प्रशासन (Bermo subdivision administration) द्वारा मुख्य समारोह चिल्ड्रेन पार्क मैदान तेनुघाट में आयोजित किया जाएगा। जिसका 24 जनवरी को परेड का फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बेरमो अनुमंडल प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी की समीक्षा भी की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने कहा कि इस बार कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ज्यादा भीड़भाड़ नही करना है। इसका ख्याल रखा जायेगा। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने पर भी पहल की जायेगी। सुरक्षा व्यवस्था को काफी दुरुस्त किया जाएगा। परेड में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ तथा पुलिस टुकड़ी परेड में हिस्सा लेकर झंडे को सलामी देंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में इस वर्ष स्कूली बच्चों के भाग नही लेने के कारण राष्ट्रगान के जगह इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक बजाया जाएगा। साथ ही फायर बिग्रेड तथा चिकित्सीय दल उपस्थित रहेंगे। इस दौरान कार्यपालक दण्डाधिकारी छविबाला बारला, तेनुघाट ओपी प्रभारी के. के. चौधरी आदि उपस्थित थे।
266 total views, 1 views today