विद्यालय के छात्रों द्वारा अद्भुत कलाकारी व् छात्राओं ने प्रस्तुत की रंगारंग कार्यक्रम
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक अद्भुत कला कौशल व् रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में चार चांद लगा दिया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक सह एलएमसी चेयरमैन रंजय सिन्हा द्वारा ध्वजारोहन के साथ किया गया। यहां विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार की अगुआई में तमाम शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत कर तिरंगे को सलामी दी गयी।
विद्यालय परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर छात्रों द्वारा देश भक्ति गीतों पर आधारित अद्भुत व् कई खतरनाक दृश्य प्रस्तुत किया गया, वहीं छात्राओं द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य, बंगाली तथा पंजाबी लोक गीतों पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक रंजय सिन्हा ने कहा कि देश सन् 1947 में आजाद हुआ था, लेकिन तब हमारी अपनी व्यवस्था व् संविधान नहीं था। जिसके कारण सरकारी तंत्र को परेशानी होता था। संविधान सभा द्वारा ढाई साल के प्रयासों के बाद हमारा अपना संविधान बना। इसे 26 जनवरी 1950 को देश में लागु किया गया। उन्होंने कहा कि किसी राष्ट्र की नीव नौनिहाल होते है। उन्हें तराशने का काम गुरुजनो द्वारा किया जाता है। डीएवी ढोरी ने इस मामले में अबतक सफलता के कई आयाम स्थापित किया है, जो सच में क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह करते हुए कहा कि इसी प्रकार बच्चों के भविष्य को संवारने में योगदान देते रहें।
प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का उद्देश्य ही हमारा लक्ष्य है, ताकि यहां अध्यनरत बच्चे देश और समाज के सबल नागरिक बन सके। विद्यालय के वरीय शिक्षक एस.के. शर्मा ने संस्था की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए इस राष्ट्रीय महोत्सव की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपीयाड में गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रॉन्ज मेडल बिजेता इस वर्ष के सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार, एस. के. शर्मा एवं अभिभावक प्रतिनिधि कैलाश ठाकुर द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस अवसर पर ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन कुमारी माला, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, मोहम्मद तौकिर आलम, यूनियन नेता कैलाश ठाकुर आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से एल. के. पॉल, पी. के. सहाय, शुभेंदु कुमार, सुनील कुमार, अशोक पॉल, राकेश कुमार, राजीव कुमार रंजन, साधु चरण शुक्ला, उषा साहनी, शगुफ्ता अख्तर, ज्योति कुमारी, खुशबू कुमारी, सीमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पल्लवी भारद्वाज, रुचि गुड़िया, गोपाल शुक्ला, रोहित सिन्हा, बबलू प्रधान, अश्विन पुष्टि, भगवान राजवंशी व् विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।
93 total views, 93 views today