कसमार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में कसमार प्रमुख नियोती कुमारी, कसमार थाना में प्रभारी थाना प्रभारी चन्ददेव प्रसाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रफुल्ल कुमार महतो, चट्टी प्राथमिक विद्यालय में स्कूल सचिव प्रीतम कुमार, दुर्गापुर पंचायत में मुखिया अमरेश कुमार महतो, बगदा के मुखिया गीता देवी दातू पंचायत में मुखिया चंद्रशेखर नायक, पोंडा में मुखिया हारु रजवार, सोनपुरा में मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम, टांगटोना में मुखिया सुमित्रा कुमारी, मधुकरपुर में मुखिया राजेंद्र महतो, बरई पंचायत भवन में मुखिया अनीता देवी, हिसिम पंचायत में मुखिया बबिता देवी, खैराचातर में मुखिया विजय कुमार जायसवाल, मुखिया सरिता देवी, गर्री पंचायत में मुखिया गीता देवी ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

इस अवसर पर कसमार स्थित हरीजन आदिवासी उच्च विद्यालय में डॉक्टर जीतलाल महतो, पाड़ी प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय सचिव हरि देव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कसमार+2 में विद्यालय सचिव धनेश्वर मांझी, सोनहर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सचिव नंदकुमार नायक, सिल्ली साड़म उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सचिव रविंद्र कुमार हांसदा, पल्स टू उच्च विद्यालय हरनाद में प्रधानाध्यापक मनोज दत्ता, उत्क्रमित उच्च विद्यालय टांगटोना में विद्यालय सचिव विनोद कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरई कला में सचिव अमित कुमार, प्राथमिक विद्यालय कोयरीजारा में सचिव केदारनाथ महतो, आदि।

प्राथमिक विद्यालय महुआ टोला में सचिव अर्जुन महतो, प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला टांगटोना में सचिव अरुण तुरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हीसीम में सचिव रामकृष्ण मुंडा, प्राथमिक विद्यालय नोवाजारा में सचिव रमजान अंसारी, प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोला मंजूरा में सचिव खुर्शीद आलम, प्राथमिक विद्यालय जोलाकनारी नावाडीह में सचिव उमाकांत महतो, प्राथमिक विद्यालय मणिपुर में सचिव रथू महतो, प्राथमिक विद्यालय मेरोमारा में सचिव माता शरण मांझी, प्राथमिक विद्यालय तीलयतरिया में सचिव धनंजय महतो, प्राथमिक विद्यालय कोतोगढ़ा में सचिव उमेश मेहता, कमलापुर के सेकेंड वाइफ होटल में कसमार थाना प्रभारी चन्ददेव प्रसाद ने झंडोतोलन किया।

 37 total views,  37 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *