गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से 25 किलोमीटर दूर लालगंज प्रखंड के हद में जलालपुर ग्राम में वीर शहीद स्वतंत्रता सेनानी के आवास पर गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार आजादी के 75 वर्ष बाद स्वतन्त्रता आंदोलन में प्रथम बिहारी शहीद बाबू बैकुंठ शुक्ल के जन्मस्थली शहीद स्थल पर पहली बार सरकारी स्तर पर उनके सम्मान में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इसके लिये बैकुण्ठ शुक्ल स्मृति मंच के अध्यक्ष कौशिक अमरेश कुमार औऱ इस मंच से जुड़े युवाओं के अथक प्रयास से यह सम्भव हो पाया।
इस अवसर पर लालगंज प्रखंड प्रमुख सुधा देवी औऱ स्थानीय अन्य समाज सेवियो की मांग पर लालगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलक कुमार ने इस वर्ष से बाबू बैकुण्ठ शुक्ल की जन्मस्थली पर स्थित शहीद स्थल पर गणतंत्र दिवस समारोह सरकारी स्तर पर आयोजित करने की योजना को क्रियान्वित करने का निर्णय लिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलक कुमार ने अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल की जन्मस्थली शहीद स्थल पर शहीद के सम्मान में ध्वजारोहण करने वाले प्रथम पदाधिकारी बन गए।
आज के इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में तिरंगे को सलामी देने के लिये पुलिसकर्मियों के साथ प्रखंड प्रमुख सुधा देवी के साथ आस पास के सभी समाज सेवी और बैकुण्ठ शुक्ल स्मृति मंच के सभी युवा भी मौजूद रहे।
इस गरिमामयी अवसर पर लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला भी मौजूद रहे। झंडोत्तोलन के साथ ही बैकुण्ठ शुक्ल अमर रहे के नारों से सारा आसमान गूंज उठा।
243 total views, 1 views today