प्रखंड के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सादगी से मनाया गया गणतंत्र दिवस

पारंपरिक तरीके से फहराए गये राष्ट्रीय ध्वज

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 26 जनवरी को सादगी से 73वें गणतंत्र दिवस मनाये जाने की खबर है।

प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ (BDO), सीओ (CO) सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति (Staff attendance) में झंडोत्तोलन किया गया। साथ ही थाना परिसर, सीएचसी, वन विभाग कार्यालय सहित विभिन्न पंचायत सचिवालयों, अस्पतालों, सरकारी व निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, बैंक शाखाओं, विभिन्न राजनीतिक पार्टी कार्यालयों में सादे तौर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए गये।

जानकारी के अनुसार अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित इंडियन बैंक शाखा (Indian Bank Branch) परिसर में सहायक सदानंद शर्मा, अंगद रजवार, सुरक्षा जवान श्यामलाल, देवब्रत जयसवाल, राजकुमार जयसवाल, आनंद पाल, सुबास गोप, अरविंद मिश्रा, नीतीश मिश्रा, जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु/विद्यामंदिर में सचिव देवब्रत जयसवाल, आदि।

प्रफुल्य चटर्जी, अजीत साव, प्रधानाचार्य सजल कुमार मैती, अंगेज मिश्रा, राम कपरदार, उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक जयदेव नाथ, आगंतुक भीम पाल, चिंतामणि नायक, बसंती कुमारी, आदि।

रेखा देवी, राजकीय मध्य विद्यालय में आगंतुक समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार, प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार, शैलेश खन्ना, शिवचरण कपरदार, तारकेश्वर कपरदार, दीपक कपरदार, यमुना प्रसाद, कपिलदेव कपरदर, गौरी देवी, मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आनंद मोदक सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिव बरूण कुमार ठाकुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया।

यहां सीएचओ शीला कुमारी सहित एएनएम प्रतिभा कुमारी, समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार, पंसस बरूण ठाकुर, रोजगार सेवक वीरेंद्र महतो, उप ग्राम प्रधान अजीत रविदास, आदि।

सुरेश रविदास, गौतम पाल, रियाज अहमद, जुगल रजवार, धर्मेंद्र कपरदार, नकुल महतो, आले नबी अंसारी, बिनोद नायक, बैजनाथ नायक, सहिया सुमित्रा देवी, किरण देवी, उषा देवी आदि उपस्थित थे।

 364 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *