एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के प्रांगण में बीते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता तथा उनकी धर्मपत्नी सीमा गुप्ता विशेष तौर पर उपस्थित थे। ध्वजारोहण करते हुए महाप्रबंधक गुप्ता ने डीएवी के प्रगतिशीलता की चर्चा की।
जीएम गुप्ता ने कहा कि डीएवी कथारा के बच्चों तथा शिक्षकों का कार्य सराहनीय है। विद्यालय दिनों दिन प्रगति के पथ पर एक से बढ़कर एक कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है। यह हम सबके लिए बहुत ही गर्व का विषय है। हमें इस विद्यालय से यहांँ के बच्चों और शिक्षकों से बहुत लगाव है।
हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे सभी बच्चों, शिक्षकों तथा विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को अपना आशीर्वाद देते रहें। जिससे देश सेवा के लिए तैयार होने वाले बच्चे देश की प्रगति के विभिन्न क्षेत्रों में आगे चलकर अपना योगदान दे सकें।
इस अवसर पर बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम झारखंड की संस्कृति से लेकर भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का गीत तथा राष्ट्रभक्ति से संबंधित अनेक सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया। सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु सुखदेव तथा अन्य देश के लिए शहादत देने वाले शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि नाटक प्रस्तुत कर दिया गया।
इस अवसर पर रेखा कुमारी, शर्मिला ठाकुर, जितेंद्र दुबे, वीणा कुमारी, मधु मल्लिका उपाध्याय, बबलू दसोंधी, रंजीत सिंह, एन एल मिश्रा, टी एम पाठक, पंकज कुमार, अतुल कुमार सिन्हा, अमित पांडेय, संगीत पाठक, हिमांशु कुमार, स्वाति कुमारी, ममता कुमारी, ज्योति प्रिया, ज्योति कुमारी, अंजना शाह, रिया सरकार, बी एन मुखर्जी, सुजला ए़ कुमार, संजय महतो, आलोक कुमार सिंह ओसिन, रंजीता सिंह, आदि।
अलका स्मृति, राजेश शर्मा, जयप्रकाश गिरि, शिव प्रकाश सिंह, राहुल कुमार सिंह, अराधना कुमारी, रुचि कुमारी, रश्मि, ममता नाग, गुंजन कुमारी, पूजा सिंह, ममता कुमारी, खुशबू कुमारी, रितेश कुमार, जयपाल साव, विजय वर्मा, संजय कुमार सिंह, नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव, अदीब अहमद, चंद्रिका पांडा, राधेश्याम मिश्रा, प्रसेनजीत कुमार, मदन चौधरी, सी के सिंह, शुभम कुमार, लाल बाबू यादव, सुमन पांडेय, दीपक कुमार, राकेश रंजन, शैलेंद्र कुमार, मंतोष कुमार, संजना पांडे आदि विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका व् कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को राष्ट्र की प्रगति में चिंतन करते हुए कर्तव्य और निष्ठा के साथ राष्ट्र की सेवा करने का आह्वान किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन पी एन चौधरी ने किया।
157 total views, 1 views today