गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिले में चारो तरफ गणतंत्र दिवस की धूम रही।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के अक्षयबट राय स्टेडियम में मुख्य सरकारी समारोह आयोजित किया गया। जहां जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी सरकारी और शिक्षण संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस समारोह हर्सोल्लास से मनाया गया।
जिले के लालगंज अंचल के शितल भकुरहर ग्राम पंचायत की मुखिया द्वारा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पंचायत का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पंचायत के सभी प्रबुद्व जन शामिल हुए।
पंचायत की मुखिया अल्का देवी ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद जनता को सम्बोधित करते हुये पंचायत में शिक्षा, स्वस्थ और गरीवों के लिये सरकारी योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करने का वायदा किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंचायत के रहिवासी बैकुण्ठ सिंह, रामपुकार पासवान, सुगंधा तिवारी, डॉ बिपिन बिहारी सिंह ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मुखिया से सामाजिक सरोकार से सम्बंधित कार्य करने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम में आये सभी पंचायत वासियो का धन्यवाद करते हुए मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार ने स्वाथ्य और शिक्षा संस्थान में सुधार के लिये कार्य करने के वायदे के साथ पंचायत भवन का निर्माण जल्द कराने का भी वायदा किया।
217 total views, 1 views today