प्रहरी संवाददाता/मुंबई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाशीनाका परिसर के गावंड पाडा में स्थित मदरसा नुरुल इस्लाम में कसरत के साथ मस्जिद के सदर जनाब सगीर शाह और सेक्रेटरी आमिर खान ने झंडा फहराया।
इस मौके पर तालिबेइल्म बच्चों ने राष्ट्रिय गान (National Anthem) के साथ “सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलस्तां हमारा” को तरन्नुम के साथ गया। राष्ट्र गान नौमान, अय्यूब और रयान ने गाया।
जबकि सारे जहां से अच्छा आलिया, मेहर, हानिया आदि बच्चों ने गाया। इस मौके पर गावंड पाडा परिसर के हिंदू मुस्लिम सभी ने मिल कर गणतंत्र दिवस मनाया ।
214 total views, 1 views today