प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली स्थित सामुदायिक भवन सह विवाह मंडप में 9 जुलाई को शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बाह्य चिकित्सा टीम द्वारा रहिवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट अंगवाली के संस्थापक अजीत रविदास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से रामगढ़, हजारीबाग, कसमार आदि क्षेत्र के कई नए चेहरे बतौर मुख्य अतिथि शामिल थे। इन अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट की ओर से किया गया।
इस अवसर पर कसमार के चिकित्सक गणेश कुमार ने कहा कि यह एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने संस्थापक रविदास की भूरी भूरी प्रसंसा की। साथ हीं ओर से शीघ्र ही मेडिकल कैंप आयोजित करने की बात कही।
मेडिकल से जुड़े हुए रीना कुमारी, नोमी कुमारी, निरंजन दास, दीपक घासी आदि ने भी अपनी ओर से भरपूर सहयोग देने की ट्रस्ट को आश्वत किया। संचालन नरेश कपरदार ने किया। मौके पर पदेन प्रतिनिधि सावित्री देवी, रेखा देवी, अंजू देवी, लाखो देवी, बबीता देवी, सुनीता देवी, जितेंद्र घासी सहित अस्सी सदस्या उपस्थित थीं।
197 total views, 1 views today