विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद बोकारो नदी के समीप खराब पड़े इंटकवेल में युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जल्द ही रहिवासियों को पानी मिलेगा।
जानकारी के अनुसार विगत 4 महीनों से क्षेत्र के दर्जनों गावं के रहिवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। लोग पानी के लिए कई किलोमीटर दूर तक भटकते हैं, तब जाकर पीने का पानी नसीब होता है। घर की महिलाओं को भी दिनचर्या में उपयोग होने वाली पानी की समस्या से जूझना पड़ता है।
पेयजल संकट को लेकर गोमियां विधायक (Gomian MLA) प्रतिनिधि संदीप स्वर्णकार ने जानकारी देते हुए कहा कि इंटकवेल में लगभग 8 फीट तक बालू एवं पानी भरा हुआ है। इसे निकालने का कार्य 25 अगस्त से किया जा रहा है।
इस काम को विधायक मद से कराया जा रहा है। इसके अलावा कुशल श्रमिकों का सहयोग लिया जा रहा है, लेकिन खराब मौसम के कारण कार्य करने में परेशानियां उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही रहिवासियों को नियमित पानी मिलने लगेगा।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, कनिय अभियंता करमचंद मरांडी, संवेदक अजय सिंह, विजय कुमार, छोटू रवानी, रितेश यादव, शैलेश रवानी आदि मौजूद थे।
673 total views, 1 views today