प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला परिषद भाग दो गोमियां से जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज की पहल पर भगत अहरा तालाब के समीप जल मीनार की खराब बोरवेल की मरम्मत करायी गयी। इससे क्षेत्र के रहिवासियों में हर्ष देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित भगत अहरा तालाब के समीप पिछले वर्ष जल मीनार बनाई गई थी। उक्त जल मीनार कई महीनों से बंद पड़ी थी। इससे समीप स्थित आंगनबाड़ी केंद्र एवं घनी आबादी के मोहल्ले के रहिवासियों को परेशानी होती थी।
इस परेशानी से जिप सदस्य को रहिवासियों ने अवगत कराया। शिकायत के बाद जिप सदस्य डॉ राज ने पहल करते हुए अधिकारियों से बात कर 10 दिसंबर को उसकी मरमति कराने का काम किया। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने उन्हें साधुवाद दी।
मौके पर राजू गुप्ता, रघुनंदन साहू, मोतीलाल नायक, विजय जयसवाल, सोनू कुमार आदि मौजूद थे।
256 total views, 1 views today