एस. पी. सक्सेना/बोकारो। एचएमएस (HMS से संबद्ध जनता मजदूर संघ की एक बैठक एक मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में क्षेत्रीय कार्यालय कथारा में आयोजित किया गया। बैठक में क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद के द्वारा पूनर्गठित कमिटी के पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जमसं क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद (Secretary Kamod Prasad) ने बताया कि जारंगडीह शाखा जनता मजदूर संघ यूनियन का विधिवत तरीके से पूर्ण गठन किया गया।
जिसमें अध्यक्ष अरविंद कुमार ओझा, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अब्दुल रहीम, दिलीप कुमार, राम अयोध्या, सचिव नंदकिशोर, सहायक सचिव महेंद्र कुमार सिंह, काला थापा, संजय कुमार, संगठन सचिव जय देव यादव, दशरथ मांझी, ऋषभ, गुड्डू कुमार, प्रेमलाल, कोषाध्यक्ष सरुण यादव को मनोनीत किया गया।
जबकि 10 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए, जिसमें श्याम सुंदर, केशव चक्रवर्ती, बैजनाथ तुरी, जयलाल तुरी, गणेश मांझी, मोहम्मद इस्लाम, हुलास कुमार, शनिचर बेलदार, ओम प्रकाश रजक तथा चैता शामिल है।
222 total views, 1 views today