रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुपालन के क्रम में बोकारो जिला के हद में पीएमश्री एस एस +2 उच्च विद्यालय कसमार में नूतन सत्र के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब का पुनर्गठन किया गया।
जानकारी के अनुसार आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब के सर्वसम्मति से डॉ अवनीश कुमार झा नोडल शिक्षक चुने गए। सहयोगी शिक्षक के रूप में सुभय कुमार चक्रवर्ती, सीमा कुमारी, सुशीला कुमारी, सीमा ठाकुर एवं सुमन कुमारी का चयन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य फारुक अंसारी ने पुनर्गठित टीम को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं।
नोडल शिक्षक डॉ अवनीश झा ने बताया कि आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब के तत्वावधान में वर्ष भर देशभक्ति एवं क्षेत्रीय गीत – संगीत, रंगोली, चित्रकला आदि से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर वरीय शिक्षक डॉ रणजीत कुमार झा, रामबाबू शुक्ल, कैलाश कुमार, सुजाता कुमारी, परमेश्वर बेसरा आदि ने क्लब के नवचयनित शिक्षकों एवं छात्र – छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। मौके पर बाल सदस्य शिबू कुमार, आर्यन मुंडा, दीप्ति कुमारी, सुनैना कुमारी, शिवम कुमार, प्रेम कुमार, सूरज कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।
58 total views, 2 views today