प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद शहर (Dhanbad City) के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ व पीएमसीएच (PMCH) के सेवानिवृत्त प्रोफेसर (Professor) 80 वर्षीय चिकित्सक डॉ सुरेश प्रसाद पूर्वे का बीते 10 जनवरी की रात 9:30 बजे निधन हो गया।
दिवंगत डॉ पूर्वे के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम यात्रा 11 जनवरी की सुबह 10 बजे उनके निवास स्थान बरटांड़ हाउसिंग कॉलोनी (Housing Colony) से बस्ताकोला गोशाला स्थित मुक्तिधाम में कर दिया गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
उनके निधन से धनबाद के चिकित्सक समुदाय समेत विभिन्न समाज में शोक की लहर दौड़ गई। डॉ पूर्वे के निधन पर धनबाद के चिकित्सक डॉ रजनीकांत सिन्हा, डॉ विभाष सहाय, संजीव बियोत्रा, जीतेंद्र गुटगुटिया समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक व शहरवासियों ने शोक वयक्त किया है।
ज्ञात हो क डॉ पूर्वे ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज (Darbhanga medical college) से वर्ष 1964 में एमबीबीएस और 1966 में पीजी की डिग्री हासिल की। उन्होंने पटना मेडिकल कॉलज में बतौर सीनियर रेजिडेंट कैरियर की शुरुआत की, जबकि पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज धनबाद में बतौर रजिस्ट्रार सेवानिवृत हुए।
उन्हें एफआरएसएच (लंदन) और एफआईसीए (यूएसए) अवार्ड प्राप्त था। कैरियर के दौरान डॉ पूर्वे वर्ष 1979 में बिहार के भागलपुर में सहायक प्रोफेसर और 1980 में पीएमसीएच धनबाद में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर योगदान दिया। वर्ष 1991 में उन्होंने जमशेदपुर में बतौर प्रोफेसर जिम्मेवारी निभाई।
बच्चों के बेहतरीन डॉक्टर में शुमार डॉ पूर्वे को वर्ष 1993 में शिशु विशेषज्ञ शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया। वर्ष 2006 में आईएपी सम्मेलन में डॉ पूर्वे को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान प्रदान किया गया। वे तीसरे विश्व पेन्यूमोनिया कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
319 total views, 1 views today