भारतीय जन जागरूकता पार्टी में शामिल हुए प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. डॉ राजेश कुमार

युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। अबकी बार योग्य उम्मीदवार। हर घर में हो रोजगार के राष्ट्रीय एजेंडा से प्रभावित होकर प्रख्यात शिक्षाविद योग विज्ञान के विशेषज्ञ प्रो. डॉ राजेश कुमार ने भारतीय जन जागरूकता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

ज्ञात हो कि पेशे से प्रोफेसर डॉ राजेश कुमार विश्व स्तर पर ख्यातिलब्ध योग-विज्ञान के तत्ववेत्ता, मनोविज्ञान एवं मोटीवेशनल परामर्शी तथा प्रशिक्षक हैंं। जिनके क्लासेस भारत सहित यूरोप एवं अफ्रीका के मानिंद कॉर्पोरेट घराने तथा कॉलेजों के पाठ्यक्रम के अंतर्गत पढाये जाते हैं।प्रो. राजेश के मार्गदर्शन में दर्जन से अधिक शोधार्थियों ने अपना पी.एच.डी. प्राप्त किया है।

देश के प्रति उनके गंभीर विचार और विकास के सार्थक चिंतन को ध्यान में रखते हुए भाजजापा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज कमल की अध्यक्षता में गठित राष्ट्रीय सचिव राजेश कुमार, पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्षा शीला सेंटियागो, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सत्यजीत कुंदन की कमेटी ने प्रो. डॉ राजेश कुमार को राष्ट्रीय सचिव के पद का दायित्व भी दिया है।

झारखंड के देवघर जिला से ताल्लुक रखने वाले प्रो. राजेश फ़िलवक़्त देश की राजधानी दिल्ली में रहकर शिक्षण प्रशिक्षण का कार्य कर रहे हैं। भारतीय जन जागरूकता पार्टी के अध्यक्ष पंकज कमल ने प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए बताया कि पार्टी का पूरे देश में विस्तार किया जा रहा है।

बताया गया कि अब तक बारह प्रदेशों में योग्यता के आधार पर लोकसभा एवं विधानसभा के उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी झारखंड सहित देश के प्रत्येक राज्य के हर तहसील, ब्लॉक एवं गावों मे बायोकोल, बायो गैस, एलपीजी गैस फैक्टरी, टेक्सटाईल उद्योग, एमडीएच तथा एवरेस्ट मसाला निर्माण की फैक्ट्री लगवाने का काम कर रही है।

इस वृहद योजना का मुख्य उद्देश्य हर शहर से लेकर प्रत्येक गाँव तक के हर स्थानीय बेरोजगारों को सीधे तौर पर रोजगार से जोड़ना है। किसानों के द्वारा कच्चा माल के उत्पादन से लेकर निर्माण तक की पूरी प्रक्रिया से देश की सहभागिता और चहुमुखी विकास को सुनिश्चित करना ही बीजेजेपी का मुख्य एजेंडा है।

विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि पार्टी का विशाल सम्मेलन आगामी 1 नवंबर को नयी दिल्ली में होने जा रहा है। जिसमे देश के हज़ारों डेलिगेट भाग लेंगे। इसके बाद देश के हर ज़िले में भव्य कार्यक्रमो का आयोजन कर पार्टी समर्थित गणमान्य जनों को पार्टी के उद्देश्यों से परिचित कराया जाएगा।

 199 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *