मुश्ताक खान/मुंबई। पिछले वर्ष महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिला में भारी बारिश ने जम कर तबाही मचाई थी। भारी बारिश के कारण कई इलाकों के नागरिकों को बाढ़ और तूफान का सामना करना पड़ा।
इस दौरान मुंबई सहित राज्य के अन्य शहरों से बाढ़ पीड़ितों की मदद और प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत सामग्री वितरण किया गया था। इस दौरान बाढ़ और तूफान की चपेट में आये कुछ घरों को राज्य सरकार द्वारा बनवाया गया था।
लेकिन तूफान से क्षतिग्रस्त हुए कई स्कूल अब भी अपनी तबाही पर आंसू बहा रहे थे। ऐसे क्षतिग्रस्त करीब 15 स्कूलों के जीर्णोद्धार का काम मल्टी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर निधि से पूरा कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 3 जून 2020 को महाराष्ट्र के तटीय शहर अलीबाग, यानि रायगढ़ जिला में निसारगा नामक चक्रवाती तूफान आया था। चक्रवाती तूफान में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ के साथ तेज हवाओं ने काफी नुकसान पहुंचाया था। इस तूफानी रात में रायगढ़ जिला के विभिन्न इलाकों में करीब 350 से 400 स्कूलों को भारी नुकसान हुआ था।
बताया जाता है कि तूफान से क्षतिग्रस्त 15 स्कूलों के जीर्णोद्धार का काम मल्टी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर निधि से पूरा कर लिया गया है। और 16 अप्रैल रविवार को आदर्श माध्यमिक विद्यामंदिर आदर्श माध्यमिक विद्यामंदिर मांडड का फिर से उद्घघाटन किया गया।
इस स्कूल का उद्घघाटन सामाजिक कार्यकर्ता एवं रायगढ़ भूषण से सम्मानित कृष्ण महादिक और श्रीमती अलकाताई बाबूराव बिरेवार द्वारा किया गया। मुंबई महिला उद्यमी और मल्टी ऑर्गेनिक्स की अध्यक्ष के प्रयासों से 16वें स्कूल का उद्घघाटन किया गया। कंपनी के सीएसआर से बनने वाली और भी स्कूल हैं।
उद्घघाटन समारोह में मुफीक खालिद अधिकारी-पूर्व सरपंच, अधिवक्ता यशवंत महादेव साधु, अध्यक्ष- काशीनाथ तांडलेकर, सचिव विठ्ठल देवकर, प्रभारी प्राचार्य लिंबाराज कांबले, समाजसेवी छाया दुसाने, विनोद लाड, संदीप कांबलीकर, कृष्णा कांबले, पांडुरंग महादिक, पवार आदि मौजूद थे।
180 total views, 1 views today