प्रहरी संवाददाता/मुंबई। कुर्ला के लोकप्रिय विधायक मंगेश कुडालकर (MLA Mangesh Kudalkar) के प्रयासों से बाबा विश्वनाथ नगर, कुर्ला (पश्चिम) स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया और समर्पण समारोह काफी धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में सामाजिक कार्यकता अजय बडगूजर, बबलू यादव के आलावा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार वर्षों से लंबित कुर्ला (पश्चिम) के मसरानी लेन में स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर का मामला खटाई में पड़ा हुवा था। लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट (Chief Minister Ekanath Shinde Gut) के लोकप्रिय विधायक मंगेश कुडालकर के प्रयास से उलझा हुआ मामला सुलझ गया। सोमवार को कुर्ला (पश्चिम) स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया, इस अवसर पर मंदिर के महाराज ने विधायक (MLA) को आशीर्वाद दिया।
220 total views, 1 views today