निर्धारित रूट व् तय समय पर ही निकालें रामनवमी जूलूस-एसडीएम

रामनवमी, ईद व् चैती दुर्गापूजा को लेकर कसमार थाना में शांति समिति की बैठक

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार थाना परिसर में 27 मार्च को ईद, रामनवमी तथा चैती दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ ने की। संचालन कॉमरेड शकुर अंसारी ने किया।

शांति समिति की बैठक में एसडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि रामनवमी जुलूस परम्परागत रूट पर ही निकलेगा। अगर कोई जूलूस निर्धारित समय से थोड़ा पहले या विलंब से निकलता है और मस्जिद या इमामबाड़ा से होकर गुजरता है तो नमाज अदा के समय शांति पूर्वक जुलूस निकालें। नमाज़ अदा भी बाधित नहीं होनी चाहिए। एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह ना फैलायें, जिससे आमजनों में भ्रम की स्थिति फैले। सोशल मीडिया पर भी प्रशासन निगरानी रखती है।

सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले फोटो, विडियो वायरल न करें। विधि-व्यवस्था को बनायें रखने में सभी का सहयोग जरूरी है। ज्ञात हो कि कसमार प्रखंड में कुल 10 लाईसेंसी अखाड़ा एवं 3 गैर लाइसेंसी अखाड़ा हैं। जिसमें सोनपुरा, दांतू, गर्री, कसमार, मधुकरपुर, चंडीपुर, बरईकला, मंजूरा, बगदा, खैराचातर, सिंहपुर आदि जुलूस समिति द्वारा विचार व्यक्त किया गया। बैठक में हिंदू- मुस्लिम दोनों समुदाय के गणमान्य जनों ने हर्ष उल्लास और शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी, ईद, चैती दुर्गा पूजा मनाने लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किया।

बैठक में उपरोक्त के अलावा जरीडीह सर्किल स्पेक्टर मुकेश कुमार पांडेय, प्रमुख नियोति कुमारी, बीडीओ नम्रता जोशी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेम्ब्रम, मुखिया सुमित्रा कुमारी, राजेन्द्र प्रसाद महतो, विजय जायसवाल, अमरेश कुमार महतो, पंसस बिनोद कुमार महतो, इन्द्रजीत पांडेय, विमल जायसवाल, रामसेवक जायसवाल, सूरज जायसवाल, चंद्रशेखर हेंब्रम, सामाजिक कार्यकर्ता संजय महतो, मधुकरपुर से लालदेव महतो, छोगालाल सिंह, शेखावत अंसारी, सोहेल अंसारी, राजू महतो, कपिल रजक, फारूक अंसारी, शिशुपाल महतो, द्वारिका प्रसाद महतो, सनातन महतो, बानेश्वर महतो, मेहरूल होदा, प्रताप सिंह, सुल्तान अंसारी, बिरु फांसी, सूरज साव आदि गणमान्य मौजूद थे।

 

 65 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *