प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सोनपुर रेल मंडल के हद में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 7 और 8 के रीमॉडलिंग कार्य के कारण उक्त प्लेटफार्म को पूरी तरह से निलंबित कर दिया जाएगा। जिसके कारण मौजूदा प्लेटफार्म 7 और 8 पर ट्रेनों की बर्थिंग को अन्य प्लेटफार्म पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
यह व्यवस्था परिर्वतन आगामी 26 सितंबर से 27 नवंबर तक जारी रहेगा। उपरोक्त जानकारी 11 सितंबर को सोनपुर मंडल के पीआरआई सुबोध कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि अब 26 सितंबर से 27 नवम्बर तक ट्रेन क्रमांक-05260/ 05261 (नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर -नरकटियागंज) अप एवं डाउन ट्रेन का बर्थिंग प्लेटफ़ॉर्म मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन पर एक नंबर प्लेटफ़ॉर्म रहेगी।
जबकि ट्रेन क्रमांक 05595/ 05596 (समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर डेमू) का बर्थिंग प्लेटफ़ॉर्म मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन पर 6 नंबर प्लेटफ़ॉर्म रहेगी। इसी तरह ट्रेन क्रमांक 05266/05265 (पाटलिपुत्र- दरभंगा -पाटलिपुत्र मेमू ) का बर्थिंग प्लेटफ़ॉर्म मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन पर 6 नंबर प्लेटफ़ॉर्म रहेगी। ट्रेन क्रमांक 15556 (बापूधाम मोतिहारी पाटलिपुत्र इंटरसिटी) का बर्थिंग प्लेटफ़ॉर्म मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन पर एक नंबर प्लेटफ़ॉर्म रहेगी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन क्रमांक 05288/ 05257 (रक्सौल -मुजफ्फरपुर -नरकटियागंज) का बर्थिंग प्लेटफ़ॉर्म मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन पर एक नंबर प्लेटफ़ॉर्म रहेगी। ट्रेन क्रमांक 15216/ 05287(नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर -रक्सौल) का बर्थिंग प्लेटफ़ॉर्म मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन पर 6 नंबर प्लेटफ़ॉर्म रहेगी।
174 total views, 1 views today