मात्र 5 किलो प्रति यूनिट राशन दे रहे डीलर, उपभोक्ताओं में ऊहापोह की स्थिति-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। दिसंबर माह का बकाया 10 किलो एवं जनवरी का 5 किलो कुल 15 किलो प्रति यूनिट राशन के जगह मात्र 5 किलो राशन वितरण की उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत के बाद भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सह जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 12 जनवरी को समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को एक स्मार-पत्र सौंपा।
स्मार पत्र में दिसंबर माह का बकाया 13 रूपये वाला 5 किलो एवं नि: शुल्क 5 किलो समेत जनवरी माह का नि: शुल्क 5 किलो कुल 15 किलो प्रति यूनिट राशन उपभोक्ताओं को तत्काल देने की मांग की।
माले नेता सुरेंद्र ने स्मार-पत्र के के माध्यम से कहा है कि डीलर के हड़ताल के कारण सरकार द्वारा घोषित 5 किलो 13 रूपये वाला एवं 5 किलो नि: शुल्क कुल 10 किलो प्रति यूनिट राशन उपभोक्ताओं के बीच वितरण नहीं किया गया। हड़ताल टूटने के बाद 12 जनवरी से कुछ जगहों पर सिर्फ 5 किलो प्रति यूनिट राशन उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। इसे लेकर उपभोक्ताओं के बीच ऊहापोह की स्थिति है।
माले नेता सिंह ने जिलाधिकारी से स्थिति स्पष्ट करते हुए दिसंबर का 10 किलो एवं जनवरी का 5 किलो कुल 15 किलो राशन उपभोक्ताओं को तत्काल देने का आदेश देने की मांग की मांग की है।
भाकपा माले ताजपुर प्रखंड कमिटी सदस्य सह खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता एवं मो. एजाज ने कहा कि जब सरकार का दिसंबर तक 5 किलो 13 रूपये वाला, 5 किलो नि: शुल्क राशन एवं जनवरी से सिर्फ 5 किलो नि: शुल्क राशन उपभोक्ताओं को देने का निर्देश है तो निर्देश का पालन हो अन्यथा उपभोक्ताओं के साथ मिलकर भाकपा माले आंदोलन चलाने को बाध्य होगी।
136 total views, 1 views today