प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। दिवंगत सुपर स्टार राजेश खन्ना (Supar star Rajesh khanna) की 9वीं पुण्यतिथि एवं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की 39वीं जन्मदिन पर 18 जुलाई को उनके प्रशंसकों ने याद किया। इस अवसर पर मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब बेरमो की ओर से एक को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया तो एक को जन्मदिन की शुभकामना संदेश प्रेषित किया गया।
जानकारी के अनुसार मेघदूत लिस्नर्स क्लब के उपाध्यक्ष बेरमो से अजीत जयसवाल, लुधियाना से अध्यक्ष मंजीत छाबड़ा, बिनु छाबड़ा, नैनु छाबड़ा, महाराष्ट्र से सुनैना, गुजरात से चांदनी पटेल, रांची से नौशाद खान, धनबाद से रामचंद्र गुप्ता, लखनऊ से योगेश कुमार, लखीसराय से गुलशन कुमार आदि ने उपरोक्त फिल्मी कलाकारों को याद किया।
बता दें कि भारतीय फिल्म उद्योग के प्रथम सुपर स्टार दिवंगत राजेश खन्ना फिल्म निर्माता एवं कुशल राजनीतिज्ञ भी थे। उनका जन्म 29 दिसंबर 1942 में हुआ था और निधन 18 जुलाई 2012 को 70 वर्ष की उम्र में हुई थी। आज उनकी 9 वीं पुण्यतिथि है।उन्होंने वर्ष 1966 में फिल्म आखरी खत में अभिनय किया, फिर औरत में फिरोज खान के साथ साइड में अभिनय किया।
इसके बाद एक से एक फिल्मों के अभिनय कर सफलता की ओर बढ़ते गए। वर्ष 1969 में आराधना, दो रास्ते, 1970 में इतिफाक, आन मिलो सजना, सफर, द ट्रेन, सच्चा झुट्टा, 1971 में आनंद, हाथी मेरे साथी, महबूब की मेंहदी, बदनाम फरिश्ते, कटी पतंग, रोटी, 1974 में प्रेम नगर, आपकी कसम, 1976 में मेहबूबा, छोटी बहू,1982 में राजपूत, धर्मकांटा, 1983 में अवतार, निशान, 1985 में बाबू, 1990 में स्वर्ग के अलावे दुश्मन, सेहजादा आदि कई फिल्मों में यादगार भूमिका अदा की।
अब हम बॉलीवुड की सुपर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा की बात करें। प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 में पूर्व में बिहार और वर्तमान में झारखंड राज्य के जमशेदपुर में हुई थी। उनकी 39वीं जन्मदिन हैं।
इन्होंने दर्जनों चर्चित फिल्में, मूवी फिल्म व रंगमंच में अभिनय किया है। वर्ष 2002 में थमीजान, 2003 में अंदाज, द हीरो, द मिस्ट्री, 2004 में असंभव, प्लान, एतराज, मुझसे शादी करोगी, किस्मत, 2005 में वक्त, ब्लैकमेल, यकीन, बरसात, करम, ब्लफमास्टर, 2006 में अलग, टैक्सी नंबर 9211, क्रिश, डॉन, आपकी खातिर, 36 चाइना टाउन, 2007 में ओम शांति ओम, माई नेम इज एंथनी गोजालेज,
लव स्टोरी 2050, बिग ब्रदर, किस्मत टाकीज, सलाम ए इश्क, 2008 में गौड तूसी ग्रेट हो, फैशन, द्रोणा, दोस्ताना 08, 2009 में कमिने, वाट्स यॉर राशी, 2010 में प्यार इम्पोसिबल, अंजाना आंजानी, 2011 में सात खून माफ, रा-वण,डॉन 2, 2012 में तेरी मेरी कहानी, अग्निपथ, बर्फी, 2013 में शूट आउट एट वडाला, प्लेंस, जंजीर, क्रिश 3, 2014 में गुंडे, मेरीकॉम, 2015 में मस्तानी, 2019 में रोमांटिक, द मैट्रिक्स 4, द व्हाइट टाइगर आदि इसी हाल की रिलीज फिल्मे है।
672 total views, 1 views today