मेघदूत रेडियो श्रोता संघ ने दिया मरहूम को विनम्र श्रद्धांजलि
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारतीय सिने जगत की मशहूर व चर्चित अभिनेत्री मरहूम मीना कुमारी की पहली अगस्त को 89वीं है।
इस मौके पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो कोयलांचल स्थित मेघदूत रेडियो (Meghadoot Radio) श्रोता संघ के अध्यक्ष मंजीत कुमार छाबड़ा (लुधियाना) साथ में वीनू छाबड़ा, नैनू छाबड़ा,उपाध्यक्ष अजीत जायसवाल (बेरमो) नौशाद खान (रांची) रामचंद्र गुप्ता (धनबाद) चांदनी पटेल (गुजरात) सुनैना (महाराष्ट्र) आदि ने वर्चुअल बैठक में मरहूम अभिनेत्री सह अदाकारा मीना कुमारी को याद करके विनम्र श्रद्धांजलि दी।
मरहूम अभिनेत्री मीना कुमारी का जन्म एक अगस्त 1932 को हुआ था। 39 वर्ष की अल्प उम्र में ही 31 मार्च 1972 को उनका इंतकाल हो गया।
मीना कुमारी के जन्मदिन के मौके पर उनके द्वारा अभिनीत कई यादगार फिल्मों का जिक्र किया गया, जिसमें बैजू बावरा, दायरा, सहारा, अर्धांगिनी, साहिब बीवी और गुलाम, काजल, पूर्णिमा, फूल और पत्थर, बहारों की मंजिल, भीगी रात, पाकीजा आदि फिल्में शामिल है। अभिनेत्री मीना कुमारी की आखिरी सुपर हिट फिल्म पाकीजा थी।
241 total views, 1 views today