एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार स्थित महतो मार्केट मे 5 अप्रैल की संध्या रोजा-ऐ- इफ्तार का आयोजन किया गया। यंग ब्लड बेरमो के केंद्रीय अध्यक्ष जावेद खान की ओर से अल्बदा जुम्मे के नमाज के अवसर पर आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में मजहबी एकता बखूबी देखने को मिली।
इस अवसर पर यहां रोजेदारों के साथ ही हिदू धर्म के माननेवाले शहरीयों ने इफ्तार से पहले हाथ उठाकर देश में अमन शांति की बहाली के लिए दुआ मांगी। इफ्तार पार्टी से संदेश दिया गया कि देश में हर एक धर्म व् जाति के रहिवासी आपस में मेल, मोहब्बत से रहते हैं। यहां नफरत की कोई जगह नहीं है। इफ्तार के बाद दोनों धर्म के रहिवासियों ने एक दूसरे को गले लगाया।
वहीं, उक्त इफ्तार पार्टी से संदेश देने की कोशिश की गई कि देश में हर एक धर्म के माननेवाले मेल मोहब्बत से रहते हैं। यहां नफरत की कोई जगह नहीं है। इफ्तार के बाद दोनों धर्म के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर भी एकता का परिचय दिया।
इस अवसर पर सैमसंग स्मार्ट प्लाजा के प्रोपराइटर पिंटू सिंह, भाजपा नेता डॉक्टर उषा सिंह, दिनेश सिंह व भाई प्रमोद सिंह, जीशान शेख, तौसीफ खान, गोपी डे, विश्वजीत पॉल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
107 total views, 1 views today