अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। हरिहरक्षेत्र पंचकोसी परिक्रमा समिति ने 6 दिसंबर की शाम सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर सत्संग भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी गुप्तेश्वर पांडेय महाराज एवं बिहार प्रदेश उदासीन महामंडल के अध्यक्ष एवं लोकसेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत विष्णु दास उदासीन उर्फ मौनी बाबा को अंग वस्त्र एवं बाबा हरिहरनाथ गजेंद्र मोक्ष का प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व सनातन परंपरानुसार संतों का पैर परात के पानी में रखकर धोए गए और उनकी चरण वंदना की गई। ठीक वैसा ही दृश्य उपस्थित हो गया जैसा कि द्वारिका में भक्त राज ब्राह्मण सुदामा के साथ भगवान श्रीकृष्ण ने किया था। मौके पर अपने आशीर्वचन में जगद्गुरु गुप्तेश्वर पांडेय महाराज ने हरिहर क्षेत्र पंचकोसी यात्रा की सफलता पर साधुवाद देते हुए यात्रा के मुख्य संयोजक विनोद सिंह यादव को बधाई दी।
साथ हीं यात्रा में शामिल नहीं हो पाने पर दुःख भी व्यक्त किया। वहीं मौनी बाबा ने उपस्थित जनों को यज्ञ की सफलता के मंत्र बताए। हरिहरक्षेत्र पंचकोसी परिक्रमा समिति ने कहा कि संतों के मार्गदर्शन के कारण ही यात्रा निर्विघ्न पूर्ण हुआ है। समारोह में पंचकोसी परिक्रमा समिति के मुख्य संयोजक विनोद सिंह यादव ने संतों के पैर अपने हाथों से धोएं और चरण वंदना की।
इस अवसर पर हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच के संस्थापक एवं परिक्रमा समिति के कार्याध्यक्ष अनिल सिंह, धर्म जागरण के डॉ अवधेश कुमार, हरिहरनाथ मंदिर न्यास के मुख्य अर्चक सुशील चंद्र शास्त्री, प्रो.चंद्रभूषण तिवारी, कृष्णा कुमार, राजू सिंह, लालबाबू पटेल , विनोद राय, अजीत सिंह, निर्भय कुमार आदि की उपस्थिति रही। हरिहरक्षेत्र पंचकोसी परिक्रमा समिति का मानना है कि संतों के मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वचन से ही इस महान उद्देश्य की पूर्ति संभव हो पाया है।
104 total views, 2 views today