अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर -15 रहिवासी रम्भु मांझी की कैंसर पीड़ित पत्नी के इलाज के लिए 8 मार्च को सांसद की अनुशंसा पर राहत पत्र सौंपा गया।
जानकारी के अनुसार सारण के सांसद व् पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुढ़ी की अनुशंसा पर 80 हजार रुपए का राहत पत्र भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बब्लु द्वारा कैंसर पीड़िता को सौपा गया।
भाजपा नगर अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि महिला बिजली मांझी जो कैंसर से पीड़ित हैं। जब इसकी सूचना सांसद प्रतिनिधि राजीव मुनमुन को उनसे मिली तो सांसद प्रतिनिधि ने तुरंत पहल करते हुये सांसद रुढ़ी को जानकारी दी। उनके अनुशंसा पर 80 हजार के राहत का पत्र भाजपा नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा गया।
राहत पत्र मिलने पर सभी गणमान्य जनों ने सांसद रुढ़ी को बधाई एवं शुभकामनायें दी। मौके पर सारण सांसद प्रतिनिधि राजीव मुनमुन, नमामि गंगे के जिला संयोजक सुनील दुबे, मुकेश कुमार सिंह, जीवन दीप हॉस्पिटल के डायरेक्टर राहुल कुमार सिंह, सुनील कुमार राय, चंदेश्वर दास, कमलेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह पिंकु, रम्भु पासवान, दिलीप पासवान, हसन रजा आदि शामिल हुये।
64 total views, 4 views today