प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के गंडक नदी तट कौनहारा को लेकर कई किवंदतियां प्रचलित है। इसे लेकर कौनहारा महातीर्थ के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का स्वर्णिम अध्याय नामक स्मारिका का यहां 29 जनवरी को विमोचन किया गया। इस स्मारिका में कौनहारा महातीर्थ के इतिहास को फिर से संकलित कर स्मारिका का रूप दिया गया है।
मालूम हो कि, तारा महोत्सव’ 2023 के अवसर पर विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर भगवती जागरण भी हुआ।विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ बिरजु कुमार सिंह ने स्मारिका का विमोचन किया।
इस मौके पर धर्मेन्द्र सिंह एवं संतोष झा द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। भंडारा में हजारों अमन पसंद जनों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं भगवती जागरण का आनंद उठाया। कार्यक्रम का आयोजन माँ तारा सेवा निधि, संरक्षक महाकाल बाबा, प्रभारी निवेदिता के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी विपीन, अनिल, हरदीप, संजय, जुही, बालाजी, अर्जुन, देव शंकर शर्मा, अविनाश पांडेय, अमित, नवीन, अर्चना सहित बड़ी संख्या में आसपास के रहिवासी उपस्थित थे।
93 total views, 1 views today