एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बीते 19 जून की रात गया जिला के हद में चाकंद से भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सह इनौस के राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर की गिरफ्तारी की भाकपा माले ने कड़ी निंदा की है।
इसे लेकर 22 जून को भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सह महिला संगठन ऐपवा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने झूठे मुकदमे में आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी की भाजपा की गोद में बैठे हुए नीतीश सरकार की लज्जाहीन कार्रवाई बताते हुए कहा है कि बिहार सरकार आंदोलनकारियों की जबरदस्त दमन पर उतर आई है। निर्दोष छात्र- युवाओं पर झूठे मुकदमें थोपे जा रहे हैं। पुलिस को आगे कर जगह-जगह निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है।
माले नेत्री ने केंद्र की मोदी सरकार से अग्निपथ कानून वापस लेने, तमाम आंदोलनकारियों पर से मुकदमें की वापसी एवं गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि उक्त मांग को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा।
123 total views, 1 views today