वेलफेयर कल्याण समिति व् अधिकारियो ने कॉलोनी निरिक्षण के दौरान पाई कई खामियाँ
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। वेलफेयर कल्याण समिति के नौ सदस्यीय टीम ने 18 नवंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोबिंदपुर कॉलोनी में लगभग 12 करोड़ रूपये की लागत से कायाकल्प योजना के तहत किए गये कार्यों का निरिक्षण किया। निरिक्षण में उक्त कॉलोनी में रहने वाले कई कामगारों ने ठेका कार्य में अनिमितता की शिकायत की।
मौके पर उपस्थित सीसीएल अधिकारियों ने कामगारों की शिकायत पर सज्ञान लेते हुए अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करावाने की बात कही।
निरिक्षण दल में शामिल कामोद प्रसाद, इकबाल अहमद, शमशुल हक आदी ने बताया कि गोबिंदपुर में लगभग ₹12 करोड़ की लागत से सीसीएल के सात सौ पचास आवासों का संपूर्ण मरम्मत कार्य करना था, परन्तु निरिक्षण के दौरान ठेका कार्य में कई अनिमितता एवं लापरवाही पाई गई।
बताया गया कि सम्बंधित ठेकेदार ने कई आवासो में अधूरा कार्य किया है। जिस कारण कॉलोनी में रहने वाले कामगार परेशान हैं। कहा गया कि यहां सीसीएल कॉलोनी के लगभग सभी आवासों का निरिक्षण तीन माह पूर्व भी क्षेत्रीय वेलफेयर टीम द्वारा किया गया था एवं कामगारो के शिकायत को सीसीएल प्रबंधन के समक्ष रखा गया था।
जिसपर ठेकेदार द्वारा किये गये अधूरे कार्य को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया गया था, बावजूद इसके तीन माह बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस है। कई आवासो का बाथरूम अभी भी जर्जर है। पानी टंकी भी कई आवासों में नही लगाई गई है। पानी का फ़िल्टर हाउस भी जर्जर है।
कॉलोनीवासियों के घरों में खदान का पानी सीधा सप्लाई कर दिया जाता है, जिससे कामगार बीमार पड़ रहे हैं। जांच टीम द्वारा कहा गया कि जांच रिपोर्ट सीसीएल के वरिय अधिकारियों को भेजकर सम्बंधित ठेकेदार तथा अनियमितता में शामिल अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की जायगी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य कामोद प्रसाद, इकबाल अहमद, कमलेश गुप्ता, शमशुल हक, नवीन कुमार विश्वकर्मा, पीके जयसवाल, राजू रविदास, बाल गोबिंद मंडल, राजेंद्र सागर के अलावा सीसीएल अधिकारियों में क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय अधिकारी असैनिक ऋषिमोहन महापात्र, परियोजना अभियंता असैनिक ज्ञानवर्धन लाल आदि शामिल थे।
316 total views, 1 views today