वालकेश्वर में शुरू हुआ रेजुआ की नई शाखा

मरीजों को दवा कम जागरूकता है जरूरी

मुश्ताक खान/मुंबई। अमुमन बीमारियों से तंग आ चुके मरीज दवा खाते-खाते उब जाते हैं। लेकिन हमारा लक्ष्य प्राकृर्तिक उपचारों से शारीरिक और मानसिक बीमारियों से ग्रस्त रोगियों का सफल इलाज करना है।

इतना ही नहीं हमारा लक्ष्य लोगों को अच्छे स्वास्थ्य व जीवन शैली अपनाने के लिए जागरूक और शिक्षित भी करना है। यह बात डॉ संतोष पांडे ने वालकेश्वर में रेजुआ होलिस्टिक हेल्थकेयर सेंटर (Rejua Holistic Healthcare Center) के उद्धघाटन समारोह में कही।

प्राकृर्तिक चिकित्सक डॉ. संतोष पांडे ने कहा कि पवई और सांताक्रूज़ के बाद, रेजुआ हेल्थकेयर सेंटर द्वारा एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की बीमारियों के उपचार की श्रृंखला है। इस उपचार में रोगी को दवा कम और आवश्यक चिकित्सा के कारण मरीज को ठीक होने में मदद मिलती है।

रेजुआ भारत में अग्रणी समग्र स्वास्थ्य केंद्रों में से एक है। इस केंद्र से जरूरतमंद मरीजों को प्रभावी दवाएं उपलब्ध कराई जाती है। इस केंद्र में अक्युपंवचर, एक्यूप्रेशर , योग, वजन प्रबंधन, बांझपन, प्राकृर्तिक चिकित्सा और ध्वनि ध्यान जैसे चिकित्सा उपचार प्रदान किए जा रहे है।

हमारा उद्देश्य पूरे मुंबई में इस क्लिनिक का विस्तार करना है। रेजुआ मरीजों को जल्दी ठीक होने और उनकी जीवन शैली में सुधार लाने में कारगर साबित हो रहा है। इस संबंध में डॉ. संतोष पांडे ने कहा कि रेजुआ प्राकृर्तिक उपचारों के जरीय शारीरिक और मानसिक बीमारियों से पीड़ितों को निजात दिलाने में सक्षम है।

डॉ. पांडे (Doctor Pandey) ने कहा कि हमारा लक्ष्य लोगों को प्रशिक्षित और बेहतर स्वास्थ्य व जीवन शैली में बदलाव लाने के लिए जागरूक करना है। इससे मधुमेह, अस्थमा, एलर्जी, तनाव प्रबंधन , पाचन विकार से बडी संख्या में मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है।

इसके अलावा लंबे-कोविड लक्षणों वाले कई मरीजों का भी सफलतापूर्वक इलाज किया गया है। हमारे बहु-विषयक एकीकृत उपचार एक ही स्थान पर करते हैं, जिससे मरीज जल्दी ही ठीक होने लगते हैं। इस उपचार से शरीर की प्रतिरोध शक्ति बढ़ती है। जिसके कारण मरीज एक सप्ताह के भीतर अपने अंदर बदलाव महसुस करने लगता है ।

वालकेश्वर में रेजुआ होलिस्टिक हेल्थकेयर सेंटर के उद्धघाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर, अनंगशा बिस्वास, जरीन खान, मुरली शर्मा, अरुण देव, पूर्व डिप्टी मेयर और डॉ. अनंत बिरदार आदि मौजूद थे।

 621 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *