विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां विधायक (Gomian MLA) के प्रयास से लंबित रिजेक्ट कोयला रोड सेल जल्द हीं चालू होगी। इसे लेकर विधायक ने सीसीएल के सीएमडी से मुलाकात कर रिजेक्ट सेल चालू करने का आग्रह किया है।
जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को गोमियां विधायक ने सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद (CCL CMD PM Prasad) से मुलाकात कर बताया कि उनके अथक प्रयास से सीसीएल के कथारा एवं स्वागं वाशरी स्लरी रिजेक्ट कोयला रोड सेल चालू होगी।
सीसीएल मुख्यालय सेल विभाग द्वारा जारी पत्र के आदेश के अनुसार रोड सेल ऑफर आदेश दे दिया गया है। इससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। स्थानीय लोगो एवं विस्थापितों में इस खबर से खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने गोमियां विधायक का आभार व्यक्त किया।
विधायक के साथ अखिल झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी इस मुलाकात में साथ थे। विधायक ने कहा सीसीएल के कथारा वाशरी एवं स्वागं वाशरी से रिजेक्ट कोयला का रोड सेल बंद था।
इसके चालू होने से मजदूरों को पुनः रोजगार मिल सकेगा। डीओ होल्डर, लिफ्टर, ट्रक मालिक, चालक सहित बड़ी आबादी को आर्थिक स्रोत मिलेगा और बाजारों की रौनक लौटेगी।
उन्होंने बंद सीपीपी प्लांट को पुनः चालू करने सहित कई मामले पर सीएमडी को अवगत कराया। सीएसआर मद का इन क्षेत्रों में ज्यादा उपयोग हो सके इस पर भी ध्यान आकृष्ट कराया।
417 total views, 1 views today