मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(बिहार)। समस्तीपुर (Samastipur) मंडल के मंडलीय सभा कक्ष ‘‘मंथन’’ में 9 दिसंबर को मंडल रेल प्रबंधक (Divisional Railway Manager) अनिल कुमार गुप्ता सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल द्वारा अधिकारियों के साथ समस्तीपुर स्टेशन के यार्ड रिमाॅडिलिंग कार्य के संबंध में एक रिभ्यू बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व-मध्य रेलवे मुख्यालय हाजीपुर के सीएफटीएम संजय कुमार के साथ हाजीपुर मुख्यालय की टीम एवं मुख्य अभियन्ता (निर्माण), महेन्द्रु पटना के नेतृृत्व में निर्माण विभाग की टीम उपस्थित थे।
बैठक में दौरान समस्तीपुर स्टेशन के यार्ड रिमाॅडलिंग से संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में समस्तीपुर मंडल की ओर से एडीआरएम-। एसआर मीणा, एडीआरएम-।। जफर आजम के साथ अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी मंडल वाणिज्य प्रबंधक समस्तीपुर, प्रसन्न कुमार ने दी।
287 total views, 1 views today