एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में दुग्धा स्थित बुढ़ीडीह करमाटांड पंचायत सचिवालय में 21 नवंबर को दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार) की ओर अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक चन्द्रशेखर वैध तथा स्थानीय मुखिया सुनिता देवी ने किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक वैध ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के श्रम मंत्रालय में निबंधन कराने से 23 प्रकार कि सुविधा मुहैया करायी जाती है। इसलिए उपस्थित महिला – पुरुष श्रम मंत्रालय से निबंधन जरुर करावे।
निबंधन के पश्चात हर वर्ग के मजदूरों को पहचान पत्र, दुर्घटना बीमा, प्रसुति महिला को दस हजार भत्ता, कार्य स्थल तक आने जाने के साइकिल के अलावे महिलाओं को साड़ी एवं पुरुषों को पैन्ट शार्ट का कपड़ा मुहैया करतीं हैं।
साथ ही कहा कि 18 वर्ष से 57 वर्ष तक के महिला – पुरुष श्रम कार्ड बना सकते हैं। निबंधन कार्ड को प्रति वर्ष एक सौ रुपये श्रम विभाग के खाते में जमा कर कार्ड को नवीकरण करना अनिवार्य है। तभी सरकार की ओर से प्रदत्त सुविधा मिल सकता है।
बैद्य ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से मनधन योजना एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना चलायी जा रही है। मगर जागरूकता के अभाव में रहिवासी इस लाभ से वंचित हो रहे है। मौके पर कार्यक्रम समन्वयक सहदेव महतो, रंजन रवानी, मुखिया प्रतिनिधि ब्रह्मदेव हेंब्रम आदि उपस्थित थे।
82 total views, 1 views today