कॉलोनी सफाई, जलापूर्ति, रंग रोगन को लेकर बनी सहमति
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न श्रामिक कॉलोनीयों की दशा सुधारने, कार्यालय में सुधार करने, उत्पादन बढ़ाने सहित विभिन्न श्रमिक समस्याओं को लेकर 7 मई की संध्या क्षेत्रीय कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक डी.के. गुप्ता तथा संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सूर्य प्रताप सिंह ने की।
उक्त बैठक में विभिन्न विभागध्यक्ष के अलावा विभिन्न ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधिगण शामिल थे। महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में आयोजित क्षेत्रीय वेलफेयर समिति की बैठक में उठाए गए विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने कहा कि यूनियन मजदूर समस्याओं के साथ साथ क्षेत्र के उत्पादन तथा उत्पादकता को लेकर होने वाले कमियों के प्रति यदि इसी प्रकार प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराते रहेंगे तो निश्चित ही कथारा क्षेत्र अपने स्वर्णिम काल को प्राप्त होगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य शमशूल हक ने कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में शौचालयों की बदतर हालत, अस्पताल में कमियाँ, कॉलोनियों के गारवेज सफाई, नालियों की मरम्मती आदि का सवाल उठाया। पीके जयसवाल ने श्रामिक कॉलोनी में पेयजल व्यवस्था करने तथा श्रामिको के आवासो की मरम्मति में बरते जाने वाले भेदभाव को दूर करने की मांग की।
नवीन विश्वकर्मा ने वर्ष 2010 से लंबित वाशरी के श्रमिको का लंबित ओटी भुगतान करने की मांग की, साथ ही साथ विद्युत व्यवस्था बेहतर करने पर बल दिया। इकबाल अंसारी ने जर्जर आवासों को ऑक्शन के माध्यम से ध्वस्त करने तथा वहां पुनः नयें आवासों का निर्माण कर कामगारों को उपलब्ध कराने की मांग की।
जबकि कमलेश गुप्ता ने विभिन्न टाइप के कॉलोनीयों के आवासो के रंग रोगन कर एकरूपता लाने तथा तमाम कार्यो को कॉलोनी वाइज सीएमसी के माध्यम से कराने पर बल दिया। साथ ही उसकी प्रॉपर मोनेटरिंग करने की भी बातें कही।
बैठक में क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य टिकैत महतो ने स्वांग गोविंदपुर परियोजना मे ट्रांसपोर्टिंग सुविधा को लेकर नये पुल निर्माण तथा जर्जर श्रामिक कॉलोनियों की मरम्मत की बातें कही। अनूप कुमार स्वाईं ने कथारा वाशरी सहित जारंगडीह में स्थित कामगारों के आवासों के सवाल को उठाया।
साथ ही बकाया एरियर तथा बीतें वर्ष उपस्थिति में त्रुटियों को लेकर कुछ श्रमिकों के कम वेतन भुगतान की समस्या हल करने की मांग की। वहीं बैठक में कामोद प्रसाद ने महाप्रबंधक कार्यालय में भवन एवं परिसर में जलापूर्ति दुरुस्त करने, जगह जगह हो रहे सीपेज की मरम्मति करने तथा क्षेत्र में फायर टेंडल स्थापित करने की मांग की, ताकि अगलगी कि स्थिति में त्वरित निपटा जायें।
उन्होंने महाप्रबंधक कार्यालय के समीप बने कैंटीन को एसी से सुसज्जित कर चालू कराने की मांग की। उन्होंने जारंगडीह में स्कूल बस देने तथा क्षेत्र के संचालित सीसीएल अनुदानित विद्यालय के उपलब्ध राशि का जल्द वितरण की मांग की। यहां महाप्रबंधक गुप्ता ने यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा सुझाए गए तमाम सुझावों पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसे समयबद्ध तरीके से दूर करने का आश्वासन दिया।
मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक व प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, क्षेत्रीय असैनिक प्रबंधक संजय सिंह, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एन राम, प्रभारी क्षेत्रीय पदाधिकारी विद्युत एवं यांत्रिक मोहन कुमार, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार आदि ने भी श्रमिक समस्या समाधान को लेकर प्रबंधन द्वारा सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया।
155 total views, 1 views today