नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से 55 हजार 5 सौ फाइन वसूली
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा के निर्देश पर 19 जनवरी को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार सारण (आरटीए) की सचिव सुधा गुप्ता द्वारा बसों की जांच की गई।
जानकारी के अनुसार जांच के क्रम में बसों का परमिट, बीमा, फिटनेस आदि से संबंधित कागजातों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से कुल 55 हजार 500 रुपये का फाइन वसूला गया।
ज्ञात हो कि परमिट की शर्तों का अनुपालन एवं वाहनों के बीमा तथा फिटनेस अद्यतन रखने को लेकर आयुक्त मीणा काफी संवेदनशील एवं गंभीर हैं। बताया जाता है कि इस अवसर पर परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों का परमिट रद्द भी किया गया है।
50 total views, 1 views today