प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के सीमांकन पर स्थित असनापानी वस्ती में ईद, बकरीद, मुहर्रम एवं शादी – विवाह जैसे सामाजिक आयोजन को विधिवत संचालित करने हेतु हिन्द मजदूर किसान पंचायत यूनियन के क्षेत्रीय सचिव शमसुल हक ने सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक (General manager) को आवेदन देकर भवन निर्माण कराने की मांग की है।
जीएम (GM) को प्रेषित पत्र में युनियन नेता हक ने कहा है कि कथारा क्षेत्र के प्रभावित स्थानीय असनापानी वस्ती जो मुस्लिम बाहुल्य है। जहां ईद, बकरीद, मुहर्रम अथवा शादी विवाह जैसे सामाजिक कार्यो को संचालित करने के लिए कोई भी भवन अथवा मण्डप उपलब्ध नहीं है।
जिसके कारण ग्रामीणों को उक्त अवसर पर काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए क्षेत्रीय प्रबंधन सीएसआर (CSR) मद से उक्त वस्ती में एक अनुकूल भवन का निर्माण कराये। जिससे ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो सके।
226 total views, 1 views today