एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल (CCL) के कथारा कोलियरी एवं क्षेत्रीय कर्मशाला (आर आर शॉप) का निरीक्षण 14 सितंबर को क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।
निरीक्षण दल में मुख्य रूप से इनमौसा के कथारा क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक, जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर सिंह के अलावा बीके झा, नागेश्वर करमाली, मोहम्मद निजाम अंसारी, बाल गोविंद मंडल तथा टिकेत महतो शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान आरआर शॉप में सेड से पानी लीकेज, अलग रास्ता की कमी तथा अन्य कमियां पाई गई। साथ ही साथ कथारा कोलियरी का निरीक्षण के दौरान जूता, हेलमेट की कमी, हॉल रोड की पर्याप्त चौड़ाई नहीं, लाइटिंग की कमी इत्यादि चीजों की कमियां पाई गई।
निरीक्षण के उपरांत आरआर शॉप के परियोजना पदाधिकारी एवं कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी तथा क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति के सदस्यों के बीच एक बैठक की गई, जिसमें दोनों परियोजना पदाधिकारी के द्वारा सारी खामियों को दूर करने का आश्वासन दिया गया।
निरीक्षण के दौरान कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे, आरआर शॉप के पीओ जितेंद्र कुमार, खान प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, जीवीटीओ सुनील कुमार गुप्ता, सेफ्टी अधिकारी अनीश कुमार आदि उपस्थित थे।
227 total views, 4 views today