एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सिसजेल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी का क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा 8 फदव को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सुरक्षा से संबंधित बहुत सारी खामियां पाई गयी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति सदस्य बाल गोबिंद मंडल ने बताया कि निरिक्षण के क्रम में हाईवाल ग्रेड़ियेन्ट अधिक होना, सीढ़िनुमा फेस की कमी, यूनिट वर्कशॉप में शेड की कमी, वाशरी के बगल से वर्कशॉप तथा आर आर शॉप मार्ग का संकरा होना, कोलियरी में स्थित शौचालय में पानी की कमी, सेफ्टी टैंक के खुला रहने तथा उसे स्क्रेप पोकलेन का टायर से ढका होने, आउटसोर्सिंग कंपनी कर्मचारी द्वारा बिना माइनिंग शु, बिना हेलमेट कार्य करना बताया।
बताया जाता है कि निरिक्षण के क्रम में पूर्व की अपेक्षा हॉल रोड और लाइटिंग में कुछ सुधार देखने को मिला। इस अवसर पर कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार के साथ रेस्ट हाउस में क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई। जिसमें महाप्रबंधक द्वारा सुरक्षा से संबंधित जो भी खामियां सदस्यों के द्वारा उठाई गई उसे जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया गया।
निरीक्षण दल में क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के अलावा कथारा कोलियरी के खान सुरक्षा प्रबंधक अनीश कुमार दिवाकर, सहायक प्रबंधक उत्खनन आकाश कुमार, सुरेश कुमार किस्कू, इनमौसा के क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक, पीके जयसवाल, बैरिस्टर सिंह, बाल गोविंद मंडल, टिकैत महतो, राजेंद्र कुमार सागर, अरविंद कुमार ओझा तथा अन्य शामिल थे।
154 total views, 1 views today