एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर फेस टू खदान का निरीक्षण 17 नवंबर को क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया।
निरीक्षण में परियोजना पदाधिकारी परशुराम नायक, प्रभारी क्षेत्रीय खान सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, खान सुरक्षा अधिकारी रंजीत उपाध्याय, इनमौसा के क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, अनूप कुमार स्वाईं, टीकैत कुमार महतो, बाल गोविंद मंडल, इम्तियाज खान आदि शामिल थे।
निरीक्षण के क्रम में सुरक्षा से संबंधित बहुत सारी खामियां पाई गई। जिसके तहत क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा गोविंदपुर फेस-2 प्रबंधन को महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
जिसमें कहीं-कहीं हॉल रोड की चौड़ाई बढ़ाना, मशीनों की उचित देखरेख में कमी को दूर करना, कई कर्मचारी खदान में बिना जूता हेलमेट के पाए गए, शौचालय और कैंटीन में गंदगी देखी गई, बिजली घर में सुरक्षा का अभाव दिखा इत्यादि शामिल है। निरीक्षण के पश्चात प्रबंधन के साथ मीटिंग की गई, जिसमें प्रबंधन ने सारी कमियों को दूर करने की बातें कही।
228 total views, 1 views today