प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय सिंहभूम में झारखंड सरकार के क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी संदीप कुमार द्वारा 18 जून को डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा का मुआयना किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने यहां उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था एवं अनुशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सारंडा वन क्षेत्र स्थित विभिन्न स्कूलों में डीएवी स्कूल गुवा की एक अलग पहचान है। कहा कि यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उनके चरित्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अग्रणी है।
विद्यालय मुआयना के पश्चात क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी ने डीएवी गुवा के शिक्षकों से वार्ता कर सबों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
96 total views, 1 views today