सीसीएल ढ़ोरी में क्षेत्रीय द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी पथ पर चपरी गेस्ट हाउस में 26 नवंबर को सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्रीय द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक की गयी। बैठक में क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्ष, परियोजना पदाधिकारी, सेफ्टी प्रबंधक, क्षेत्रीय सेफ्टी बोर्ड सदस्य शामिल थे।

क्षेत्रीय द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक का उद्घाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिंहा व क्षेत्रीय सेफ्टी सदस्यों ने किया। बैठक मे यूनियन के सदस्यों ने सीसीएल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा समिति के द्वारा दिए गए सलाह को हर बार दरकिनार कर दिया जाता है। जिस कारण खदान क्षेत्र में दुर्घटना का भय बना रहता है।

कुल मिलाकर हर दृष्टिकोण से क्षेत्र के सभी विभाग में सुरक्षा की कमी है। उसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश किया जाए। कहा गया कि प्रक्षेत्र की महिला मजदूरों को भी जूता मिलना चाहिए। वे चप्पल पहनकर ड्यूटी कर रही हैं। वहीं हेलमेट के बिना ही मजदूर खदानों में काम कर रहे हैं। इसके अलावा खदानों में प्रॉपर बेंच की कमी से कामगार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उनके बीच भय बना है।

सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, वह भी सही से काम नहीं कर रहा है। कहा गया कि खदान क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में लाइट की सुविधा भी नहीं है। जगह-जगह शौचालय व शुद्ध पेयजल की कमी है। वहीं समुचित सुरक्षा नहीं होने के कारण कोयला चोरो का आतंक बना हुआ है।

श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर बोलते हुए जीएम सिन्हा ने कहा कि सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द समाधान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए कोयला उत्पादन करने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है। कहा कि कामगार माइंस में प्रकृति के खिलाफ जोखिम भरा काम करते हैं। थोड़ी सी चूक के कारण उन्हें दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। इससे बचने के लिए सुरक्षा को ध्यान में रख कर ही काम करना चाहिए।

सेफ्टी सदस्यों ने सुझाव रखते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग एवं डिपार्टमेंटल मशीनों को माइंस में जाने से पहले चेकअप किया जाये। ढ़ोरी क्षेत्र से हो रही धड़ल्ले से कोयला चोरी रोकने के लिए सुरक्षा निकासी द्वार पर सुरक्षा बैरियर को दुरुस्त किया जाये। कहा गया कि आउटसोर्सिंग कार्य में लगे वॉल्वो डंपर चालक, खलासी व अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाये, ताकि उत्पादन बढ़ाया जा सके। जीएम ने इन सुझावों पर जल्द पहल का आश्वासन दिया। संचालन डिप्टी मैनेजर ज्ञानदीप ने किया।

बैठक में एसडीओसीएम पीओ शैलेश प्रसाद, एएडीओसीएम पीओ राजीव कुमार सिंह, ढोरी खास पीओ रंजीत कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर एन झा, एसओ एक्स यूके पासवान, एसओ सिक्योरिटी सीताराम यूके, खान मैनेजर मुनिनाथ सिंह तथा मृत्युंजय सिंह, सिविल विभाग से रामलखन कुमार, मैनेजर अभिषेक कुमार, अकबर आलम, मधुरंजन कुमार, आरके रवि, आलोक कुमार गुप्ता, पीई ए के दास, अखिल उज्जवल व एस सिंहा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

वहीं सेफ्टी सदस्यों में इनमोसा के एरिया सचिव पवन कुमार सिंह, जमसं के धीरज पांडेय, सीएमयू के राजू भूखिया, आरकेएमयू के महारुद्र सिंह, भामसं के हीरालाल रविदास, एजेकेएसएस के महेंद्र चौघरी, झाकोकायू के बैजनाथ महतो, एचएमकेपी के कैलाश ठाकुर, झाकोश्रयू के हरखलाल महतो,आउटसोर्सिंग के पिंटू सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इसके अलावा रंजीत कुमार सिंह, यूनियन प्रतिनिधि हीरालाल रविदास, बैजनाथ महतो, महेंद्र चौधरी, नरेश प्रसाद महतो, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार वर्मा आदि शामिल थे।

 18 total views,  18 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *