एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोयला उत्पादन में उत्तरोत्तर वृद्घि को लेकर 4 मार्च को क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों ने बोकारो जिला (Bokaro district) हद में कथारा कोलियरी का दौरा किया। नेतृत्व सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक भरतजी ठाकुर (Bharat ji thakur) कर रहे थे।
कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी के निर्देश पर खदानों में कोयला उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से गठित क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों ने कथारा कोलियरी का दौरा किया। दौरे के क्रम में टीम सदस्यों ने कोलियरी वर्कशॉप के समीप उपस्थित कामगारों से भेंट कर उत्पादन के दौरान सुरक्षा उपायों एवं समस्याओं के समाधान की दिशा में आपसी सामंजस्य बनाकर उत्पादन बढ़ाने की बात कही गयी। टीम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक भरतजी ठाकुर, उप कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य नागेश्वर करमाली, अनुप कुमार स्वाइं, शमशुल हक, बालेश्वर यादव के आलावा मो.फारूक़, राजू स्वामी, इस्लाम अंसारी सहित दर्जनों कामगार शामिल थे।
382 total views, 1 views today