अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के हद में सोनपुर रेल मंडल द्वारा बिना टिकट एवं अनियमित यात्रियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन जांच अभियानों के अंतर्गत बीते 14 मई को मंडल के मुजफ्फरपुर से बछवाड़ा रेलखंड के बीच लाल गाड़ी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक सतत रूप से संचालित किया गया।
जानकारी के अनुसार इस अभियान में 18 टिकट जांच स्टाफ (टीटीई), 10 आरपीएफ जवानों के साथ-साथ वाणिज्य अधिकारी एवं वाणिज्य निरीक्षक की टीमों ने भाग लिया। टीम ने मुजफ्फरपुर से बछवाड़ा के बीच पड़ने वाले सभी प्रमुख और लघु स्टेशनों पर यात्रियों के टिकटों की गहन जांच की।
अभियान के दौरान कुल 135 मामलों में कार्रवाई करते हुए ₹88,765 की राजस्व प्राप्ति हुई। यह कार्रवाई रेलवे की आय में वृद्धि के साथ-साथ यात्रियों में नियमों के पालन के लिए जागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रभावी कदम सिद्ध हुआ।
सोनपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एवं गाड़ी संख्या 12553 (वैशाली एक्सप्रेस) में टिकट जांच
बताया जाता है कि सोनपुर रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार के नेतृत्व में 15 मई को सोनपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एवं गाड़ी संख्या 12553 वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में टिकट जांच किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य अधिकारी ने अभियान की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सोनपुर मंडल में भविष्य में भी इसी प्रकार लाल गाड़ी जांच अभियान, औचक चेकिंग तथा सघन टिकट जांच अभियानों के माध्यम से नियमित रूप से कार्रवाई की जाएगी, ताकि बिना टिकट यात्रा को रोका जा सके और यात्रियों को उचित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
सोनपुर मंडल के पीआरआई राम प्रताप सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन सभी यात्रियों से अपील करता है कि वे यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व वैध टिकट अवश्य लें और रेल नियमों का पालन करें। यह सभी की सुविधा और सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।
62 total views, 2 views today