हांथ की मजबूती से बदलेगा देश का हालात-अयुब खान
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। चतरा लोकसभा क्षेत्र में हांथ को मजबूत करने के लिए लातेहार जिला के हद में गांव गांव में माकपा नेता और कार्यकर्ता लाल झंडा के साथ जूट गए हैं। इसे लेकर 15 मई को पार्टी ने लातेहार जिला के हद में चंदवा के चटुआग में बैठक कर इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के पक्ष में जगह जगह प्रचार किया।
इस अवसर पर चटुआग में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए माकपा के वरिष्ठ नेता अयुब खान ने कहा कि एनडीए उम्मीदवार को पराजित कर केंद्र में एक धर्मनिरपेक्ष सरकार का गठन सुनिश्चित किए जाने का लक्ष्य पार्टी ने तय किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद की निष्क्रियता और लोकसभा क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं के प्रति, टोरी मे आरओबी की अनदेखी उदासीनता से मतदाताओं में भारी आक्रोश है।
खान ने कहा कि खनिज संम्पदा का महत्वपूर्ण क्षेत्र होने के बावजूद भाजपा सांसद ने पिछले दस सालों से इस क्षेत्र को और पीछे धकेल दिया है। बेरोजगारी और पलायन यहां चरम पर है। विस्थापन और विस्थापितों के प्रति इनकी बेरुखी जगजाहिर है।
कार्पोरेट घरानों द्वारा यहां उपलब्ध खनिज की लूट के लिए आदिवासियों और अन्य गरीबों की जमीन हथियाने के खिलाफ सांसद की रहस्यमय चुप्पी से आम मतदाता काफी नाराज हैं।
कहा कि देश की राजनीति जिस चौराहे पर खड़ी है इस चुनाव का नतीजा उसकी दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा कि हांथ की मजबूती से हीं देश का हालात बदलेगा। इस चुनाव में हमारे संविधान का धर्मनिरपेक्ष चरित्र, जनवाद और देश का संघीय ढांचा सभी कुछ दाव पर लगा है।
खान ने कहा कि पिछले 10 सालों से केन्द्र में जिस पार्टी की सरकार है, उसने केवल जनता को बांटने और देश के लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने के साथ – साथ देश की राष्ट्रीय संपत्ति की लूट में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।
पार्टी ने राजनीतिक जिम्मेवारी को बखुबी समझते हुए चतरा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के समर्थन में जनसंपर्क अभियान तेज किया है।
बैठक में अयुब खान के अलावा ललुवा गंझु, गबरेल मुंडा, सनिचरवा परहैया, रतिया नगेसिया, बुधराम बारला, एतवा मुंडा, बेने टोपनो, अजीत टोपनो, दाउद होरो, नयन भेंगरा, सिमांन भेंगरा समेत कई कार्यकर्ता व् समर्थक शामिल थे।
160 total views, 1 views today